जिले के कलिंजरा थाना क्षेत्र के शंभूपुरा गांव में मानवीयता को शर्मसार करने देने वाली घटना सामने आई है। दो दिन पूर्व युवक-युवती को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया और चौराहे पर दोनों के साथ मारपीट की। यह कृत्य किसी और ने नहीं बल्कि युवती के परिजनों ने ही किया।
कलिंजरा थानाधिकारी रवींद्र सिंह ने बताया कि गांव के ही युवक-युवती प्रेम प्रसंग के चलते करीब पंद्रह दिन पहले गांव छोड़कर भाग गए थे। इससे खफा युवती के परिजनों ने दोनों की खोजबीन की।