यूपी में भगवा गमछा डालकर घूमने वालों पर टेढ़ी हुई योगी की नजर

हिंदू युवा वाहिनी के नाम पर देखा गया जो पार्टी से निष्कासित हो चुकेहैं।

1491
Share on Facebook
Tweet on Twitter

हिंदू युवा वाहिनी के नाम पर गुंडागर्दी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने वाहिनी के नए प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री की नियुक्ति के साथ ही उन्हें संगठन के नाम पर गुंडागर्दी करने वालों और निष्कासित होने के बाद भी संगठन के नाम का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

संगठन के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राकेश राय और महामंत्री पीके मल्ल ने सोमवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में यह बात कही। पीके मल्ल ने कहा, जो लोग अनुशासनहीनता व संगठन विरोधी गतिविधियों के कारण निष्कासित किए जा चुके हैं वे अब भगवा गमछा लगाकर स्वयं को पार्टी का पदाधिकारी बताकर भ्रम फैला रहे हैं।

1 of 2

Loading...
Loading...