यूपी में योगीराज के 30 दिन: एजेंडे पर आगे बढ़े CM, सवाल बरकरार

मुख्यमंत्री की तरफ से जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की उम्मीद तो बंधाई लेकिन आधी-अधूरी।

597
Share on Facebook
Tweet on Twitter

एक महीने की योगी सरकार ने जो इरादे दिखाए हैं उनसे चुनाव के दौरान भाजपा की तरफ से किए गए वादों पर अमल का संदेश मिल रहा है। योगी आदित्यनाथ एजेंडे पर आगे बढ़ते दिख रहे हैं।

पार्टी के लोक कल्याण संकल्प पत्र के संकल्पों को पूरा करने की कोशिश में जुटे भी दिखाई दिए। वादे के मुताबिक कई काम भी शुरू हुए। पर, फैसलों में कुछ कमियां भी नजर आ रही हैं। हालांकि किसानों से लेकर मजदूरों तक को राहत देने की कोशिश की गई है लेकिन यह सवाल अपनी जगह हैं कि वादों को पूरा करने में इरादा आधा-अधूरा क्यों है।

1 of 2

Loading...
Loading...