Trending Now
इन्हीं खातों में पति हर महीने रकम भेजते हैं। मकान मालिक के बेटे रजा मेंहदी उर्फ फहमी से वह अक्सर रुपये निकालने में मदद लेती थीं। शुरू में कोई परेशानी नहीं हुई। इसके बाद फहमी ने उसके पासबुक और एटीएम कार्ड अपने पास रख लिए। पूछने पर फहमी ने बताया कि जब भी जरूरत होगी वह रुपये निकाल कर दे देगा।
धीरे-धीरे फहमी, उसके पिता परवेज और मां शम्मो की नीयत खराब होने लगी। उसके खाते से चुपके से रकम निकालने लगे। इसकी जानकारी होने पर उसने शिकायत की तो तीनों उसे धमकाने लगे।
पति ने विरोध किया तो कर दी पिटाई फिर क्या हुआ
Loading...
Loading...