Trending Now
                                    
                                    यूपी के सहारनपुर में फिर भड़की हिंसा
24 सेकेंड में भारतीय सेना ने सीमा पार उड़ाई 12 ना’पाक’ चौकियां
अदालत ने कहा कि अब भी हालात में कोई बदलाव नहीं आया है, इसलिए टीचर को जमानत नहीं दी जा सकती। जज ने बताया, ‘यह कहने की जरूरत नहीं की अपराधी टीचर मनोज राठी के लिए महिला पुलिस अधिकारी ने ऐसा किया और इसलिए टीचर की जमानत को खारिज किया जाता है।’बच्ची ने अपनी शिकायत में कहा कि पुलिस अधिकारी ने उसके पिता को धमकाया की उसकी मेडिकल जांच दोबारा कराए, नहीं तो वह झूठे केस में फंसा देगी। कोर्ट ने मंगोलपुरी के एसएचओ को महिला पुलिस अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया और 29 अप्रैल तक मामले की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया।
बता दें कि यह घटना पिछले साल अगस्त में हुई थी, जब अमन विहार के सरकारी स्कूल की पांचवीं कक्षा की छात्रा ने शिक्षक से सवाल पूछा था और शिक्षक ने उसे बाद में अकेले मिलने को कहा था। लड़की ने अपनी शिकायत में कहा था की टीचर ने उसके साथ छेड़खानी की और जब अगले दिन उसके माता-पिता स्कूल में शिकायत करने पहुंचे तब उन्हें धमकाया और एक पेपर पर पिता के अंगूठे की छाप ले ली गयी थी। इसके बाद टीचर ने लड़की के पिता की ओर से उसमें लिखा कि उसने अपनी बेटी का यौन शोषण कई बार किया है और इस पर अन्य टीचर के हस्ताक्षर ले लिए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक पर POCSO Act लगा दिया। पुलिस ने अन्य शिक्षकों और प्रिंसिपल के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है।
                      Loading...
                    
                  
                      Loading...
                    
                  