आज तक आपने कई शादियाँ देखी होंगी और कई शादियों में दुल्हन की एंट्री देखने का भी अवसर आपको मिला होगा l लेकिन आज हम जिस एंट्री की बात कर रहे है न ऐसी वेडिंग एंट्री आपने देखि होगी न शायद अभी तक सुनी होगी l
जिस तरह दुल्हन को वरमाला कार्यक्रम के लिए स्टेज पर लाया गया उसे देख कर हर कोई सोच में पड गया क्यूंकि कुछ इस प्रकार की एंट्री थी जिसने सभी के होश उडा दिए l