दरअसल, बिहार पुलिस ने जनवरी में तीन लोगों को गिरफ्तार कर किया था जिनसे पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे भारतीय रेलवे को निशाना बनाने के लिए – यूपी में रेल हादसे कराने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहे थे. बहराल, होदा पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर दुबई में बैठकर भारतीय ट्रेनों को निशाना बनाने की साजिश रचने का आरोप है.
जो इस बात का सबूत है कि भारत के उत्तर प्रदेश राज्य को निशाना बनाकर जिस प्रकार रेलों को निशाना बनाया जा रहा है उसके पीछे एक संगठित नेटवर्क काम कर है, जो एक निश्चित समय के बाद जगह बदल बदल कर साजिश को अंजाम देते हुए यूपी में रेल हादसे करा रहे है. वहीं इसमें जिस प्रकार पाकिस्तान खुफिया एजेंसी का नाम सामने आया है उसकों देखते हुए इस बात का साफ संकेत है कि पाक ने भारत में अस्थिरता फैलाने के लिए बम विस्फोट के स्थान पर एक नई रणनीति बनाई है.