Trending Now
                                    
                                    आपको बता दें कि पिछले दिनों नवंबर में कानपुर में रेल हादसे में 150 लोगों की मौत हो गई थी. यही नहीं उसके बाद कानुपर के आस पास एक माह के अंदर चार रेल हादसे हुए.ताज्जुब की बात है कि सभी हादसों में दुर्घटना ट्रैक काटे जाने के कारण हुई थी. इसी प्रकार कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के संभल में चन्दौसी में रेल की पटरी के काटने का मामला सामने आया है.
ये मामला अलीगढ़-चन्दौसी रेल लाइन का है. रेल ट्रैक को कम से कम दो सूत तक काटा गया है. मौके से पुलिस ने लोहा काटने के औजार बरामद किये है जिससे पता चलता है कि इसके पीछे कोई न कोई संगठित गिरोह काम कर रहा है. गौरतलब हो कि भारत में पिछले दिनों हुए यूपी में रेल हादसे के लिए साजिश रचने के आरोप में एक शख्स शमसुल होदा को काठमांडू में गिरफ्तार किया गया था.
अगले पेज पर पढ़े शमसुल का वो खुलासा जो दर्शाता है साजिश को
                      Loading...
                    
                  
                      Loading...
                    
                  