सैनिक का बदला लेने के लिए अमेरिका ने PAK पर पटका दुनिया का सबसे बड़ा बम।

पाकिस्तान से लिया भारत का बदला पटका अब तक का सबसे बड़ा बम

15845
Share on Facebook
Tweet on Twitter

यह बम सामान्य लड़ाकू विमान से नहीं गिराया जा सकता था। इसलिए मालवाही एमसी-130 एयरक्राफ्ट से गिराया गया। एक्सपर्ट के मुताबिक, अमेरिका इस बम का इस्तेमाल ट्रंप कार्ड की तरह करना चाहता है। यानी ये बम जहां गिरेगा वहां कई किलोमीटर तक तबाही नजर आएगी। आतंकवाद और खासकर ISIS जैसे संगठनों के लिए ये एक बेहतरीन हथियार है। अमृतसर बॉर्डर से सड़क के रास्ते पेशावर की दूरी करीब 406 किलोमीटर है

अौर अमेरिका का निशाना बने अफगानिस्तान के अचिन इलाके की दूरी करीब 520 किलोमीटर है। यह हमला अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत के अचिन जिले में हुआ जहां करीब 95 हजार पश्तून कबायली भी रहते हैं। पाक सीमा से सटे पूर्वी अफगानिस्तान का यह जिला अफीम का सबसे बड़ा उत्पादक है। ओसामा बिन लादेन के अल कायदा के आतंकियों ने भी इसी प्रांत में स्थित तोरा-बोरा की गुफाओं में ठिकाना बनाया था।

3 of 3

Loading...
Loading...