सैनिक का बदला लेने के लिए अमेरिका ने PAK पर पटका दुनिया का सबसे बड़ा बम।

पाकिस्तान से लिया भारत का बदला पटका अब तक का सबसे बड़ा बम

15903
Share on Facebook
Tweet on Twitter

अमेरिका ने पाक बॉर्डर के पास  में दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा बम गिराया है, उसके धमाके ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है। अमेरिका ने बेहद चौंकाने वाला कदम उठाते हुए आतंकियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। पिछले एक हफ्ते के भीतर अमेरिका का यह दूसरा हमला है।

अफगानिस्तान में सुरंगें बनाकर छिपे करीब सात हजार आईएस आतंकियों पर गुरुवार को अमेरिका ने दुनिया का सबसे बड़ा 10 हजार किलो का गैर परमाणु बम गिरा दिया। इस बम को ‘मदर ऑफ ऑल बम’ कहा जाता है। हालांकि, जिस जगह हमला हुआ है वह पाक बाॅर्डर से सटी हुई है। यहां से पेशावर महज 100 किमी ही है। माना जा रहा है कि हमले में मरने वालों की तादाद सैकड़ों में हो सकती है अमेरिका ने यह हमला अपने एक सैनिक की मौत का बदला लेते हुए किया है।

अमेरिका के हमले से पाकिस्तान कितना हुआ बर्बाद और क्या हुआ भारत को फायेदा आगे पढ़े 

1 of 3

Loading...
Loading...