पहले पूरे देश को उत्तर प्रदेश में सरकार किसकी बनने वाली है इसकी बातें होती थी…फिर भाजपा के जीतने के बाद मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसकी बातें होनी लगीं . और अब पूरे देश को इंतज़ार है इस एलान का की देश का अगला राष्ट्रपति कौन होगा ?
और ये सवाल काफी महीनों से चलता आ रहा है की मोदी जी और अमित शाह की राष्ट्रपति के लिए पहली पसंद कौन है ?बहुत से प्लेटफार्म पर इसको लेकर सवाल भी किये गए ! कभी आडवानी जी का नाम चला तो कभी सुषमा स्वराज जी का ! यहाँ तक की हाल में ये भी हवा चली की अगले राष्ट्रपति आर.एस.एस के मोहन भागवत होंगे !
आखिर किसका नाम लिया मोदी ने जाने आगे