यदि ऐसा हुआ तो अमेरिका के साथ दक्षिण कोरिया और जापान ऐसे देश होंगे जो नार्थ कोरिया के परमाणु हमले का शिकार बन सकते हैं.दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की ओर से ट्वीट किए जाने के बाद उत्तर कोरिया ने चेतावनी दी है कि अमेरिका पूरी दुनिया को थर्मो-न्यूक्लियर वॉर के मुहाने पर ले जा सकता है. अमेरिका के उकसाने से किसी भी वक्त परमाणु युद्ध छिड़ सकता है.
आपको बता दें कि डॉनल्ड ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा था कि मैंने चीनी राष्ट्रपति को बता दिया है कि वे अमेरिका के साथ यदि अच्छे कारोबारी समझौते चाहते हैं तो उन्हें उत्तर कोरिया की समस्या से निपटना होगा. एक और ट्वीट में उन्होंने कहा, उत्तर कोरिया मुश्किल खड़ी करना चाहता है. यदि चीन मदद करता है तो बेहतर होगा. यदि ऐसा नहीं होता है तो हम उनके बिना ही समस्या का समाधान करेंगे.
क्या कहा है कोरिया के मंत्री ने जिसे सुन कर अमेरिका की नीद हराम हो गयी पढ़े आगे