यहां यह बात इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि आप दुनिया के नक्शे पर नजर डालिए इस वक्त अफ्रीका से लेकर पश्चिमी एशिया और पूर्वी एशिया में आपको कोई ऐसा स्थान नहीं मिलेगा जहां तनाव अपने चरम पर न हो.इन सब में पूर्वी एशिया और पश्चिमी एशिया दो ऐसे स्थान स्थान है जो इन दिनों परमाणु युद्ध के बारूद के ढ़ेर पर बैठे हैं. किसी भी वक्त धमाका हो सकता है.
लेकिन इन सबमें यदि परमाणु बम का सबसे अधिक खतरे की बात करे तो पूर्वी एशिया में नार्थ कोरिया एक ऐसा देश है जिसके सनकी तानाशाह शासक किम जोंग उन की सनक कभी भी दुनिया को परमाणु खतरे की जद में धकेल सकती है.
कौन कौनसे देश है तानाशाह के राडार पर जाने आगे