ये वीडियो देख कर अपने PM मोदी के लिए सीना चौड़ा होजायेगा देखिये PM मोदी ने जब सारे प्रोटोकोल तोड़ कर मिले जब इस चार साल की बच्ची से ..

जब पीएम का काफिला कतारगाम के दरवाजे तक पहुंचा, तभी सड़क पर एक छोटी सी बच्ची पीएम मोदी की कार के पास दौड़कर आने लगी।

5784
Share on Facebook
Tweet on Twitter

नैंसी की उम्र 4 साल है। नैंसी के पिता एक हीरा कारीगर हैं।नैंसी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी से पीएम मोदी मिले, इससे नैंसी के साथ-साथ पूरा परिवार खुश है। जब पीएम मोदी उनकी बिटिया से मिले तो उन्होंने उसे अपनी गोद में बैठाकर नाम पूछा और माथा चूमकर आशीर्वाद दिया।


पीएम से मिलने के दौरान नैंसी ने अपने हाथ में एक पिंक कलर की घड़ी भी पहन रखी थी। जिसपर पीएम मोदी ने नैंसी से कहा कि तुम्हारी घड़ियाल (घड़ी) तो बहुत खूबसूरत है। इस तरह से pm मोदी हमेशा अपना प्रोटोकोल तोड़ कर आम जनता से मिलते है येही वजह है आज जनता के दिल में pm मोदी बसते है

 

2 of 2

Loading...
Loading...