डोनाल्ड ट्रंप को इन दिनों उत्तर कोरिया की मिसाइलों और परमाणु बम की फिक्र सता रही है. लेकिन अंतरिक्ष में प्योंगयांग के उपग्रह से इलेक्ट्रॉनिक तरंगों का महज एक वार पूरे अमेरिका को अंधेरे में झोंक सकता है. अब अमेरिकी रक्षा विभाग इस खतरे से निपटने की तैयारी में लगा है.
इस तबाही में आवाज नहीं होगी!
अमेरिकी रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर कोरिया के पास अमेरिकी पावर ग्रिड पर सेटेलाइट से इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स (ईएमपी) हमला करने की ताकत मौजूद है. सीआईए के पूर्व डायरेक्टर जेम्स वूल्सी के मुताबिक, ‘ इस तरह का इकलौता हमला भी अमेरिका के इलेक्ट्रिक ग्रिड और दूसरे बुनियादी ढांचे को साल भर के लिए बेकार कर सकता है. इससे पैदा होने वाली भुखमरी और अराजकता में 10 में से 9 अमेरिकी मारे जाएंगे.’
आगे जानिए क्या है अमेरिका की तैयारी?