यह भव्य परेड का आयोजन उत्तर कोरिया के संस्थापक किम इल सुंग की 105वीं वर्षगांठ के मौके पर किया गया. सुंग उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के दादा थे. सैन्य परेड में भारी मात्रा में नई मिसाइलें और लांचर्स का प्रदर्शन किया गया. इस दौरान उत्तर कोरिया ने अमेरिका को चेतावनी दी कि अगर वह क्षेत्र में उकसावे की कार्रवाई से बाज नहीं आया, तो परमाणु हमला झेलने के लिए तैयार रहे.
अमेरिका को पहले से ही था अंदेशा
अमेरिका को इस बात का पहले से ही अंदेशा था कि उत्तर कोरिया फिर से परमाणु या मिसाइल परीक्षण करेगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि चीन अपने पड़ोसी उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर लगाम लगाए वरना अमेरिका इसे सुधार देगा. अमेरिका ने सीरिया में मिसाइलें दागकर और अफगानिस्तान में अपना सबसे बड़ा गैर परमाणु बम गिराकर उत्तर कोरिया को कड़ा संदेश देने की कोशिश की थी, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है.