बॉलीवुड मेें जल्द ही रिलीज़ होनो वाली है सेक्स, थ्रिलर और सस्पेन्स से भरपूर फिल्म ‘फिवर’, जिसका टिज़र रिलीज़ कर दिया गया है, इस फिल्म के टिज़र देखकर साफ पता चल रहा है कि ये बॉक्स आफिस पर धमाल मचा देगी।
आपको बता दें, इस फिल्म कि अभिनेत्री, बिग-बॉस सिज़न-7 में नज़र आ चुकी मॉडल और अभिनेत्री गौहर ख़ान हैं, जिनके अपोजिट टेलीविज़न से बॉलिवुड की तरफ कदम रख चुके ‘राजिव खन्डेलवाल’ होंगे। इस फिल्म में राजिव को पहली बार रोमान्स करते हुए देखा जाएगा। फिल्म के ज्यादा पार्ट स्विटज़रलैंड में शूट किया गया है, इसके अलावा इसे 17 देशों के शहरों में भी शूट किया जाएगा। फिल्म को बड़े पर्दे पर 22 जुलाई को रिलीज़ कर दिया जायेगा।