Trending Now
डेली टाइम्स ने पूछा है कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने जाधव से सभी सूचनाएं प्राप्त की हैं या नहीं या उन्हें केवल जाधव को फांसी पर लटकाने की ही जल्दबाजी है.अखबार ने कहा है कि जाधव की गिरफ्तारी तथा उन्हें सजा देना यह स्मरण कराता है कि निकट भविष्य में दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच जानलेवा छद्म युद्ध जारी रह सकता है.
अखबार के मुताबिक, “दोनों देशों को एक दूसरे के खिलाफ पैंतरेबाजी बंद कर शांतिपूर्ण संबंधों के पहलू पर काम करने के लिए वक्त आ गया है.”पाकिस्तान अक्सर भारत पर बलूचिस्तान व कराची में अशांति पैदा करने का आरोप लगाता रहा है. भारत, पाकिस्तान पर जम्मू एवं कश्मीर सहित भारत में आतंकवादी समूहों का समर्थन व वित्तपोषण करने का आरोप लगाता रहा है.
loading...