कश्मीर में पत्थरबाजों के खिलाफ जो किया सेना ने देखे क्या हाल कर दिया कश्मीर में

सेना ने लिया बदला, पत्थरबाजों को जवानों ने कैसे सिखाया सबक, देखें- VIDEO

20130
Share on Facebook
Tweet on Twitter

उमर ने इन तस्वीरों के साथ लिखा- इस युवक को आर्मी जीप पर इसलिये बांधा गया है ताकि उन पर पत्थर न फेंके जाएं। यह बहुत खौफनाक है!!!! अगले ट्वीट के साथ उन्होंने 15 सेकंड की एक विडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, ‘इसका विडियो भी है। इसमें एक चेतावनी सुनी जा सकती है कि पत्थरबाजों का यह अंजाम होगा। इस मामले में तुरंत जांच होनी चाहिए।’

 

वीडियो में दिख रहा है कि आर्मी की जीप के बोनट पर एक आदमी को बांधा गया है। इसी जीप से लाउडस्पीकर पर चेतावनी दी जा रही है- ‘…ऐसा हाल होगा कश्मीर वालों का, यह हाल होगा।’ जीप के पीछे आर्मी का एक ट्रक भी जाता नजर आ रहा है। इस विडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है, इसलिए यह कहा नहीं जा सकता कि उमर के आरोपों में कितनी सच्चाई है। वहीं, आर्मी ने कहा है कि इस घटना को लेकर जांच की जा रही है l

देखे पूरा वीडियो

Loading...
Loading...