गौरतलब है कि कैराना में रंगदारी के धंधे में फुरकान और उसके गैंग की सबसे ज्यादा दहशत थी।फुरकान और उसकी गैंग पर सबसे ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। बता दें कि राज्य की पुलिस ने शुक्रवार को ही फुरकान को पकड़ने के लिए उसपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।एडीजी दलजीत सिंह ने बताया कि फुरकान कैराना में ही मुठभेड़ के दौरान बुरी तरह घायल है ।
मुठभेड़ के दौरान उसे पाँच गोलियां लगीं। उन्होंने बताया कि कैराना पलायन पर मचे बवाल के दौरान भी फुरकान कारोबारियों के घरों में चिट्ठियां भेजकर उससे रंगदारी मांगता था। इसके आगे उन्होंने बताया कि जब राज्य में एसपी सरकार थी तो फुरकान को इलाके के एक कद्दावर नेता ने शह दे रखी थी, इसलिए पुलिस भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही थी। लेकिन राज्य में सरकार बदलने के बाद ही पुलिस हरकत में आ गई और फुरकान पर कार्रवाई की गई और वो मुठभेड़ में मारा गया।