अमेरिका ने अफगानिस्तान में गिराया अब तक का सबसे बड़ा गैर परमाणु बम

इस बम को 'सभी बमों की जननी' भी कहा जाता है. यह अमेरिका का सबसे बड़ा गैर परमाणु बम है

16993
Share on Facebook
Tweet on Twitter

अफगानिस्तान में अमेरिकी और विदेशी सुरक्षा बलों के प्रमुख जनरल जॉन निकोलसन ने कहा कि इस बम का इस्तेमाल ISIS के लड़ाकों के खिलाफ हुआ, जो सुरंगों को अपना ठिकाना बनाए रहते हैं.

‘मदर ऑफ आल बम’
इस बम को ‘सभी बमों की जननी’ भी कहा जाता है. यह अमेरिका का सबसे बड़ा गैर परमाणु बम है. जीपीएस गाइडेड यह बम जमीन से ठीक पहले फटता है और इसका दायरा काफी बड़ा होता है. अंडरग्राउंड टारगेट को नष्‍ट करना सबसे बड़ी खासियत होती है. मार्च 2003 में इराक युद्ध से ठीक पहले इसका टेस्‍ट किया गया.

आगे विडियो देखे

3 of 4

loading...