अमेरिका ने अफगानिस्तान में गिराया अब तक का सबसे बड़ा गैर परमाणु बम

इस बम को 'सभी बमों की जननी' भी कहा जाता है. यह अमेरिका का सबसे बड़ा गैर परमाणु बम है

16994
Share on Facebook
Tweet on Twitter

हालांकि यह तुरंत पता नहीं चल सका है कि इस बम ने कितना नुकसान पहुंचाया है. पेंटागन के प्रवक्ता एडम स्टम्प ने बताया कि इस हथियार का लड़ाई में पहली बार इस्तेमाल किया गया

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता सीन स्पाइसर ने कहा कि हमने ISIS के आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे सुरंगों और खोहों को निशाना बनाया. इस बात का पूरा ध्यान रखा गया कि इससे आम नागरिकों और उनकी संपत्तियों को कोई नुकसान न पहुंचे. स्पाइसर ने कहा कि ISIS के खिलाफ लड़ाई को अमेरिका बेहद गंभीरता से ले रहा है.

आगे विडियो देखे

2 of 4

loading...