Trending Now
हाथ या पैर की ऊंगलियां लड़की ने अपने पांव की ऊंगलियों की फोटो इंटरनेट पर डाली, लेकिन इस फोटो को देखने के बाद लोगों को समझ में ही नहीं आ रहा था ये तस्वीरें हाथ की ऊंगलियों के हैं या फिर पैर के ऊंगलियों के। लड़की की यह फोटोज़ सबसे पहले चाइनीज भाषा की एक ब्लॉग वेबसाइट Dcard पर डाली थी, जिसके बाद ये वायरल हो गई।हाथ की ऊंगलियों जैसी लंबी है पांव की ऊंगलियां
दरअसल इस लड़की के पांव की ऊंगलियां सामान्य से काफी लंबी है। उनके पांव की ऊंगलियों की लंबाई 2 इंच की है, जिसे देखकर कोई भी दंग रह जाए।लोगों को फोटोज देखकर लगा कि वो हाथ की ऊंगलियां है, लेकिन जब उन्हें पता चला कि वो पांव की ऊंलियां है तो वो दंग रह गए।
अब तो सॉलिड आप चक्कर में पद जाओगे देखे आगे
loading...