योगी का जिला अस्पताल में छापा, हुआ कुछ ऐसा की आप सलाम करेंगे !

अस्पताल के डॉक्टरों से भी फीडबैक ली. यहां भी गन्दगी अस्पताल प्रशासन छिपा नहीं सका.

7189
Share on Facebook
Tweet on Twitter

इसके बाद महेंद्र सिंह बाहर चले गए. जिला अस्पताल के निरीक्षण से सबने राहत की सांस ली ही थी कि मंत्री सीधे महिला अस्पताल पहुंच गए. यहां उन्होंने महिला मरीजों से हाल लिया. मरीजों से पूछा कि कोई पैसे तो नहीं ले रहा? इलाज ठीक हो रहा क्या? कुछ महिलाओं ने खून की जांच के नाम पर 100 रुपए मांगने की शिकायत की.

अस्पताल के डॉक्टरों से भी फीडबैक ली. यहां भी गन्दगी अस्पताल प्रशासन छिपा नहीं सका. चूने और फिनायल से बदबू और गन्दगी ऊपर निकल आई. मंत्री जी ने भी सब भांप लिया.

4 of 5

loading...