Trending Now
लोग भी मंत्री को देखने दौड़े. उधर मंत्री के साथ कार्यकर्ताओं का हुजूम भी उनके साथ वार्डो में घुस गया. मंत्री ने कई बार टोका पर कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं थे. अस्पताल में मंत्री जी ने चादरें उठाकर देखीं, खिड़कियों खोलकर देखीं. शौचालय में घुसकर भी अस्पताल का हाल देखा. दरवाजे टूटे मिले.
अस्पताल कि अव्यवस्था पर सीएमओ तलब हुए. मंत्री ने पूछा कब से हैं आप? सीएमओ बोले, 10 महीने से. मंत्री का अगला सवाल था कितने कितने बेड हैं सीएमओ साहब? सीएमओ जावेद अहमद जवाब नहीं दे सके. मंत्री जी बोले आपको यही नहीं पता कितने बेड का अस्पताल है?
loading...