योगी का जिला अस्पताल में छापा, हुआ कुछ ऐसा की आप सलाम करेंगे !

अस्पताल के डॉक्टरों से भी फीडबैक ली. यहां भी गन्दगी अस्पताल प्रशासन छिपा नहीं सका.

7191
Share on Facebook
Tweet on Twitter

डॉ महेंद्र सिंह बुधवार को वह अचानक लखीमपुर खीरी में जिला अस्पताल पहुंच गए. खास बात ये है कि मंत्री के औचक निरीक्षण की भनक अस्पताल प्रशासन को पहले से ही लग गई थी, इसलिए डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ ड्रेस में तैयार थे. झाड़ू भी लग रहा था.

कोनों से उठती बदबू फिनायल से कम की जा रही थी. थोड़ी देर में मंत्री लाव लश्कर के साथ अस्पताल में सायरन बजाते पहुंचे. मंत्री जी पीछे के गेट से अस्पताल में दाखिल हुए. ये जान डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन में हड़कम्प मच गया.

2 of 5

loading...