क्या कपडे उतारने से ही लड़कियां दिखेंगी बोल्ड और ब्यूटीफुल

क्या कपड़े उतारने से ही 'बोल्ड और ब्यूटीफुल' होंगी लड़कियां...?

172
Share on Facebook
Tweet on Twitter

नेहा ने वीडियो में शादी का दबाव झेल रही, सेक्सुअलिटी छिपाने वाली और बच्चे न होने का गिल्ट रखने वाली लड़कियों को इन सब दबावों से आज़ाद रहने के लिए कहा है. इसमें जितनी भी सलाह नेहा ने दी हैं, वाकई सोचने पर मजबूर करती हैं कि आखिर क्यों लड़कियां जीवन में इतना बोझ लेकर जीएं…? क्यों हर बार उम्मींद का झोला उन्हीं के कांधे पर टांगा जाए…?

नेहा पहली नहीं हैं, जिन्होंने महिलाओं में जागरूकता के लिए ऐसा वीडियो शेयर किया. उनसे पहले तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर, दीपिका पादुकोण और मनोज बाजपेयी के अलावा कई बड़े नाम इस लिस्ट में शामिल होते रहे हैं.

2 of 6

loading...