उत्तरप्रदेश के नवनियुक्त उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा दो दिवसीय राजस्थान दौरे पर है। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने आज सालासर हनुमान जी मंदिर पहुंचे और विशेष पूजा-अर्चना कर उत्तरप्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान पुजारियों द्वारा उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का स्वागत किया गया। स्वागत के बाद पुजारियों ने उपमुख्यमंत्री को मंदिर का सौन्दर्यकरण के बारे में जानकारी दी। डिप्टी सीएम ने मंदिर के ढांचे की तारीफ करते हुए देखा गया।
इसके बाद में उपमुख्यमंत्री ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अत्यंत सौभाग्यशाली हूं कि श्री सालासर हनुमान जी के दर्शन का अवसर प्राप्त हुआ। सालासर आने से हमारी उत्तरप्रदेश की धरती और पवित्र हो गई। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरप्रदेश की तरक्की और खुशहाली में सालासर हनुमान जी का आशीर्वाद मिलेगा। विप्र फाऊण्डेशन डिप्टी सीएम का किया भव्य स्वागत
सालासर हनुमान जी मंदिर के दर्शन करने से पहले विप्र फाऊण्डेशन ने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का भव्य स्वागत किया। विप्र फाऊण्डेशन के लोगों ने माला पहनाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। स्वागत करने वालो में विप्र फाऊण्डेशन के राष्ट्रीय समन्वयक सुशील ओझा, राष्ट्रीय सचिव पवन पारीक, बाबूलाल पारीक, राष्ट्रीय संयोजक श्रीकृष्ण जोशी, बीकाने जिलाध्यक्ष भंवर पुरोहित, उपेन्द्र राजपुरोहित , के.के.शर्मा, मीना आसोपा सहित कई विप्र फाऊण्डेशन के सदस्यों ने स्वागत किया।