लेकिन इसी लड़की ने 9 दिन बाद 21 मई 1991 को राजीव गांधी के भी पैर छुए और वो राजीव गांधी का आखिरी वक्त था लेकिन ये लड़की मानव बम धनु, बीपी सिंह की रैली में क्या कर रही थी? दरअसल
लिट्टे के जिस दस्ते को राजिव गांधी की हत्या की जिम्मेदारी सौंपी गई थी उसके 5 सदस्य थे, मानव बम धनु, उसका बैकअप शुभा, लोजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराने वाली लड़की नन्ही तथा चौथा आदमी शिवरासन और पांचवा मुरगन|