इस देश में नौकरी की नही है जरूरत ..शादी करो और हर महीने 3 लाख मिलना चालू

इस देश की लड़की से शादी करने पर हर महीने मिलते हैं 3 लाख रुपए !

19690
Share on Facebook
Tweet on Twitter

तो अगर स्‍नोप्‍स.कॉम की ये बात सच है तो दुर्भाग्‍यवश शादी के साथ-साथ पैसा कमाने का आपका सपना शुरु होने से पहले ही टूट गया। कहां से हुई इस खबर की शुरुआत इस खबर की शुरुआत एक शख्‍स के ब्‍लॉग से हुई जिसने आइसलैंड सरकार के इस ऑफर की जानकारी दी थी।

इतना ही नहीं इस खबर के वायरल होने के बाद आइसलैंड की लड़कियों ने दूसरे देशों के लड़कों को फेसबुक पर रिक्‍वेस्‍ट भेजनी भी शुरु कर दी थी। इस तरह लोगों को लगने लगा कि आइसलैंड की सरकार वाकई में ऐसा कोई ऑफर दे रही है लेकिन असल में ऐसा कुछ भी नहीं है।

3 of 3

loading...