SUNDAY से पेट्रोल को लेकर आने वाला बड़ा बवाल … जानिए कब क्या होगा

4610
Share on Facebook
Tweet on Twitter

पेट्रोल पंप 14 मई से हर रविवार को बंद रह सकते हैं। पेट्रोल पंप डीलर के संगठन कंसोर्टियम ऑफ इंडियन पेट्रोल डीलर्स (सीआईपीडी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ईधन की कम खपत के आग्रह के बाद यह फैसला लिया है। संगठन के अध्यक्ष एडी सत्यनारायन ने कहा कि सीआईपीडी ने अपने सदस्यों से 14 मई 2017 से हर रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने की अपील की है।


इस बीच इस निर्णय से खुद को अलग करते हुए ऑल इंडिया पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल ने कहा है कि दिल्ली समेत 21 राज्यों के पेट्रोल डीलर्स इसमें शामिल नहीं होंगे। पेट्रो कंपनियों के साथ कमीशन को लेकर बातचीत चल रही है। इसके अलावा पेट्रोल पंप मालिक ने 10 मई को ‘नो पर्चेस डे’ के रूप में मनाने की योजना में हैं।

जानिए किस राज्य में होगा इस बंद का असर

1 of 2

loading...