उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह व मोदी से भेंट की। समझा जाता है कि दोनों ने राज्य के राजनीतिक एवं शासन के मुद्दों पर चर्चा की। सरकारी कार्यक्रम के सिलसिले में यहां आए योगी ने शाह के साथ राज्य से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होने वाला है क्योंकि भाजपा सरकार अपना विकास एजैंडा लागू करना चाहती है और अपने चुनावी घोषणा पत्र के वायदों को पूरा करना चाहती है।
उत्तर प्रदेश इस भगवा दल की 2019 के लोकसभा चुनाव की योजना के केन्द्र में है। पीएम मोदी के साथ योगी की बैठक एक घंटे से ज्यादा चली। वहीं योगी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात की। पीएम के साथ एक घंटे से ज्यादा चली बैठक में योगी ने राज्य में अब तक के अपने कामकाज की जानकारी दी। खासतौर से यूपी बीजेपी के संकल्प पत्र को लागू करने की दिशा में चल रहे काम की जानकारी पीएम को दी।