20 साल की अंजली ने सोचा भी न था के जीजा इस हद तक अपनी दरिन्दगी दिखा देगा । रूह कांप जाएगी इस लड़की की सच्चाई जानकर

आवाज नहीं सुनने पर पूजा नहीं आ सकी तो भाभरा को इतना गुस्सा आया कि वह उसे सीढ़ियों से घसीटकर नीचे लाया

4816
Share on Facebook
Tweet on Twitter

बेटमा के बजरंगपुरा क्षेत्र में रहने वाले युवक ने शनिवार रात पत्नी की पिटाई के बीच साली का गला रेत दिया। इससे उसकी गर्दन आधी कट गई। परिजन ने उसे एमवाय अस्पताल में भर्ती किया।

पुलिस के अनुसार आरोपी भाभरा उर्फ भंवर अपनी पत्नी पूजा की पिटाई कर रहा था। घटना की शुरुआत पत्नी के नहीं सुनने से हुई। भाभरा ने ऊपरी मंजिल पर काम कर रही पूजा को किसी काम से आवाज लगाई।

आगे जानिए कैसे शुरू की आरोपी ने दरंदगी

1 of 2

Loading...
Loading...