इस बच्चे ने किया ऐसा अविष्कार की विश्वाश कर पाना कठिन ..लेकिन सत्य जाने पूरी खबर

14 साल के बच्चे के इस कारनामे को देख न केवल साइंटिस्ट है हैरान, बल्कि पाकिस्तान का भी होने वाला है बुरा हाल !

3389
Share on Facebook
Tweet on Twitter

इसके बाद उस छोटे से बच्चे जाला ने सोचा कि क्या हम कोई ऐसी डिवाइस बना सकते हैं, जो बारूदी सुरंगो को नष्ट करके भारतीय सैनिकों की मदद कर सके. इसके इलावा ऐसी डिवाइस जिससे सैनिकों की जान को कोई खतरा भी न हो?गौरतलब है, कि हर्षवर्धन को बचपन से ही विज्ञान में काफी रूचि थी. ऐसे में उसके दिमाग में इस बात को लेकर कई तरह के विचार आने लगे. फिर हर्षवर्धन ने समय न गवाते हुए उसी समय इंटरनेट पर रिसर्च करना शुरू कर दियाl

आपको जान कर हैरानी होगी, कि उसने एक ऐसा ड्रोन बनाया जो जमीन से 2 फीट ऊपर उड़कर रेडियो तरंगो को फैलाता है. इसके इलावा आपको ये भी बता दे कि ये तरंगे हवा में फैलकर किसी भी विस्फोटक चीज का पता लगा सकती है. वही ये ड्रोन लेजर से गुजर कर बारूदी सुरंग को भी नष्ट कर सकता है. ऐसे में हर्षवर्धन की इस रिसर्च में गुजरात सरकार ने भी काफी योगदान दिया.जी हां दरअसल सरकार ने हर्षवर्धन को इस काम के लिए करीब 3 लाख रूपये दिए. फिर आख़िरकार हर्षवर्धन सिंह झाला ने ड्रोन बना ही दिया. इसके बाद इस ड्रोन को सेना ने भी आजमाया और फिर सेना ने इस ड्रोन को अप्रूव कर दिया. आपको जान कर बिलकुल आश्चर्य नहीं होगा, कि इस छात्र को गुजरात सरकार ने इसके कमर्शियल उत्पादन के लिए साइंस एंड टेक्नोलाॅजी विभाग की तरफ से 5 करोड़ का एमओयु साइन किया है. जिसके चलते हर्षवर्धन ने एक प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी बनाई और इसके लिए स्टेट बैंक आॅफ इंडिया ने उसे लोन भी दिया.

स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..

2 of 2Next

loading...
loading...
मदरसे के संचालक मौलाना कबरूद्दीन फरान का एक वीडियो वायरल !
इस लड़के लड़की ने किया ऐसा डांस जिसे देख इंसानियत हो हो जाये शर्मसार ! वीडियो देखें
नीता अंबानी का विजय माल्या के साथ MMS हुआ लीक, दाव पर अम्बानी परिवार की इज्जत
इस मौसम में डिम्पल यादव का ये डांस देखकर मिस मत कीजियेगा
नाभियों में छुपे होते हैं स्त्रियों के सारे राज़, ऐसे लगाये पता..
अपनी यौन इच्छाओं की पूर्ति के लिए मुगल हरम में हिन्दू महिलाओं के साथ-साथ, अपनी बेटियों के साथ भी