अगले 25 साल यूपी की सत्ता में बने रहने के लिए सीएम योगी… और बीजेपी बना रही यह….

ये प्लान सही बैठ गया तो 25 साल सत्ता में कोई नहीं आ पायेगा !

3003
Share on Facebook
Tweet on Twitter

पार्टी कुछ वैसी ही रणनीति पर अभी से लग गई है. यह तो सभी को पता है कि यूपी की राजनीति में जाति समीकरण किसी भी पार्टी के लिए काफी अहम होते हैं और इस चुनाव में बीजेपी ने यह दिखाया है कि उसने इस फॉर्मूले को पूरी तरह से आत्मसात कर लिया है.

पार्टी ने दलित वोट बैंक पर अभी से नजरें लगा ली हैं. इसी रणनीति के तहत पार्टी यूपी में अध्यक्ष पद पर दांव खेलने वाली है. पार्टी के सूत्रों का कहना है कि सीएम पद पर किसी दलित को बिठाने में नाकाम रहने के बाद पार्टी अब दलित को सूबे में पार्टी अध्यक्ष बनाने पर विचार कर रही है.

4 of 8

loading...