बैसे तो सचिन तेंदुलकर इंसानियत कि मूरत है जिससे हर कोई बाकिफ है l सचिन अच्छा काम करने का कोई भी मौका नही छोड़ते चाहे बो किसी भी प्रकार से हो l उन्हें इस बात कि कोई चिंता नही रहती कि कोई क्या सोचेगा उनके बारे में बीएस लगे रहते है दुसरो को शिक्षा देने में और दश को सुधारने में l
आज इसी तरह का एक और वाकया हुआ जब सचिन ने अपनी एसी कार में से बहार के सिग्नल पर खड़े बच्चो और लोगों को हल्मेत लगाने कि सलाह दी l जब कोई अति व्यस्त आदमी एसा करता है तो दश को गर्व होना स्वाभाविक है l और अगर वो आदमी सचिन हो तो फिर तो लाजमी है कि हर कोई उसे देखना चाहेगा कि आखिर हुआ क्या है l
तो आइये वीडियो ही देख लेते है कि क्या किया सचिन ने
Helmet Dalo!! Road safety should be the highest priority for everyone. Please don't ride without a helmet.
Posted by Sachin Tendulkar on Saturday, April 8, 2017