प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बीती आंठ नवंबर को 500 और हज़ार के नोटों पर अचानक लगाए गए प्रतिबंध के बाद से देश कैश की किल्लत की समस्या से जूझ था है। नोटबंदी के बाद 500 और 2000 हज़ार रुपये के नए नोट तो जारी कर दिये गए लेकिन हज़ार का नोट कब सामने आएगा इस बात का सभी को बेसब्री से इंतज़ार था । 500 और हजार के नोट बंद होने के बाद लोग कैश की किल्लत जैसी भारी समस्या से अभी भी जूझ रहे हैं। हालांकि नई करेंसी लोगों के पास पहुँच तो रही है लेकिन उसकी चाल अब भी सबसे बड़ा प्रश्न बना हुआ है
पांच सौ और दो हज़ार के नए नोट भले ही लोगों के पास धीरे-धीरे पहुंच रहे हो…लेकिन एक हज़ार रुपये का नया नोट सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। ख़बर है कि जल्द ही बाजार में 1000,50,200 का नया नोट आ रहा है। लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है इस बात कि अब तक आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है। कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई हैं।