टेलीकॉम मार्केट में कदम रखते ही रिलायंस जियो ने तमाम टेलीकॉम कंपनियों और यूजर्स को लगातार चौकानें का काम किया है। 5 सितंबर को लॉंचिंग के वक्त कहा गया था कि कंपनी अगले तीन महीनो के लिए फ्री ऑफर दे रही है जिसमे फ्री अनलिमिटेड कॉल के अलावा फ्री इंटरनेट की सुविधा दी गई है। इसके बाद जियो ने फिर अगले 3 महीने के लिए फ्री ऑफर का एलान कर दिया और अब एक बार फिर से जियो ने अगले 3 महीने के लिए फ्री ऑफर का एलान कर दिया है।
जियो के इस ऑफर को जानने के बाद यूजर्स और भी ज्यादा खुश हो जायेंगे।कंपनी ने बताया कि 31 मार्च तक 10 करोड़ ग्राहकों में से 7.2 करोड़ ने प्राइम सदस्यता को स्वीकार कर लिया है, जो कंपनी के लिए अच्छा संकेत है। अब जियो ने नई स्कीम निकालते हुए एलान किया है कि जो ग्राहक 31 मार्च तक प्राइम मेंबर नहीं बन पाए थे वह 15 अप्रैल 2017 तक प्राइम मेंबरशिप की सब्सक्रिप्शन ले सकते है।