सेल्फी के चक्कर में भारत में होती है सर्वाधिक मौतें

स्मार्टफोन और सोशल मीडिया के दौर में सेल्फी लेने का चलन भी जोर पक़़ड गया है,

1065
Share on Facebook
Tweet on Twitter

स्मार्टफोन और सोशल मीडिया के दौर में सेल्फी लेने का चलन भी जोर पक़़ड गया है, लेकिन इसके चक्कर में जान जाने की भी आशंका रहती है। कभी इमारत से गिरकर, कभी ट्रेन की चपेट में आकर, कभी नदी में डूबकर तो कभी गलती से गोली चलने से व्यक्ति मौत का शिकार हो जाता है।


सेल्फी लेने के चक्कर में दुनियाभर में सालाना कई मौतें होती हैं। लेकिन इन मौतों के मामले में भारत 20 देशों की तुलना में शीर्ष पर है। यहां मार्च 2014 से सितंबर 2016 के बीच सर्वाधिक 76 लोगों की मौत हुई।

1 of 2

Loading...
Loading...