पत्थर मारना तो दूर सिर्फ हाथ में देखते ही होगी ये कार्यवाही के पुरखे भी पत्थर को हाथ लगाने से डरेंगे

109174
Share on Facebook
Tweet on Twitter

जम्मू कश्मीर के आतंकियों के खात्मे और पत्थरबाजों पर नकेल के लिए सीआरपीएफ के 500 स्पेशल कमांडो की फौज तैयार की गई है. इन्हें मध्य प्रदेश के शिवपुरी में ट्रेनिंग दी गई है. देश की जन्नत को पत्थरबाज लहूलुहान कर रहे हैं. इनकी हाथों से निकले पत्थर ना सिर्फ घाटी में आशांति की लहर के पानी बन रहे हैं, बल्कि सुरक्षाबलों की कीमती जिंदगी के लिए भी नासूर बन रहे हैं. लेकिन अब घाटी में आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा. भाड़े के पत्थरबाज़ों के पीछे से आतंकी ग्रेनेड नहीं फेंक पाएंगे.


कश्मीर की धरती पर आतंक की मनमानी पर प्रहार करने के लिए CRPF के स्पेशल 500 कमांडो के खतरनाक दस्ता तैयार हो चुका है. मध्य प्रदेश के शिवपुरी में केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल के CIAT स्कूल यानी काउंटर इंसरजेंसी एंड एंटी टेरोरिज्म में जम्मू कश्मीर के पत्थरबाज और आतंकियों के नापाक मंसूबों को खाक करने के लिए 500 कमांडों की फौज स्पेशल ट्रेनिंग को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. आपको इनकी हिम्मत और हौसले को देखकर फक्र होगा. इनकी ट्रेनिंग को देखकर सुरक्षित होने का अहसास होगा.

आगे जानिए कितने तरह की और कोन से स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है इन कमांडो को

1 of 3

Loading...
Loading...