अक्सर देखा जाता है कि, महिलाएं और लड़कियां अपने शरीर का कुछ ज्यादा ही ध्यान रखती हैं । ऐसे में वो अपने ब्रैस्ट पर भी खास ध्यान देती हैं । क्योंकि लड़कों को भी ऐसी ही लड़कियां पसंद आती हैं जिनके ब्रैस्ट या फिगर सही हो । अगर बात करें लड़कियों की गलती की तो वो कुछ ऐसी गलती कर देती हैं जिससे उनका शेप ख़राब हो सकता है । आज हम आपको कुछ ऐसा ही बताने जा रहे हैं ।
आपको बता दें कि, पेट के बल सोने से स्तनों का आकार बिगडड़ने लगता है । पेट के बल सोने से स्तनों के लिग्मेंट्स खिंच जाते हैं, जिससे उनके आकार बिगड़ने लगता है । ढीली ब्रा पहनने से स्तनों का साइज खराब होने लगता है । इसलिए आपको कभी भी ढीली ब्रा नहीं पहननी चाहिए । कई लड़कियों को टैटू बनाने का शौक होता है मगर आपको बता दें कि, स्तनों के आस-पास की जगहों पर टैटू कभी न बनवाएं ।
कुछ महिलाएं यह गलती अक्सर करती है । ब्रा पहनकर सोने की, मगर आपको बता दें कि, ब्रा पहनकर सोने से छाती का रक्त प्रवाह रूक जाता है, जिससे इडीमा होने की संभावना बढ़ सकती है ।