ज्यादातर हम तभी तिलक लगाते हैं, जब मंदिर जाते हैं या फिर पूजा-पाठ करते हैं। लोग चंदन, हल्दी, भस्म और कुमकुम का टीका अपने माथे पर लगाते हैं। पर क्या आप जानते हैं ऐसा करने के पीछे सिर्फ धार्मिक कारण ही नहीं कई जबरदस्त वैज्ञानिक कारण भी हैं।
उदासी दूर होती है
यह बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि चंदन की टीका माथे पर लगाने से दिमाग में सेराटोनिन और बीटा एंडोर्फिन का स्त्राव संतुलित तरीके से होता है। जिसकी वजह से व्यक्ति उदासी भूलकर खुश रहने की कोशिश करता है। जिसकी वजह से मनुष्य खुद को अच्छे कामों में व्यस्त रखने की कोशिश करता रहता है। जिसकी वजह से तनाव और सिरदर्द में भी काफी हद तक कमी आती है।
शांति और सुकून
माथे के बीच में तिलक लगाने से शांति और सुकून का अनुभव होता है। तिलक लगाने से मानसिक उत्तेजना पर भी काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकता है। हल्दी में एंटी बैक्टीरियल तत्व होते हैं, जो रोगों से मुक्ति दिलाने में हमारी मदद करते हैं।
दिमाग रहता है शांत
माथे पर चंदन का तिलक लगाने से दिमाग शांत रहता है और तनाव भी नहीं होती है। इसलिए जिन लोगों को तनाव अधिक रहता है वो लोग चंदन को घिसकर अपने माथे पर लगा लें। दरअसल तिलक लगाने से सेरेटोनिन और बीटा एंडोर्फिन का स्राव संतुलित होता है और तनाव की समस्या नहीं होती है।
सिर दर्द से मिले आराम
सिर में दर्द होने पर दवाई खाने की जगह आप चंदन को लगा लें। चंदन का तिलक लगाने से सिर का दर्द सही हो जाएगा और आराम मिलेगा। आप चंदन को अच्छे से घिस लें और इसके अंदर थोड़ा सा तेल मिला दें। इसके बाद इस लेप को अपने माथे पर लगा लें।
नकारात्मक ऊर्जा रहे दूर
जो लोग रोज माथे पर तिलक लगाया करते हैं उनसे नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है और उनके अंदर आत्मविश्वास बढ़ाता है। तिलक लगाने से जुड़ा ये लाभ मनोवैज्ञानिक रूप से प्रमाणित भी हो रखा है। इसलिए आपके अंदर अगर आत्मविश्वास की कमी है तो रोज आप माथे पर तिलक को लगाया करें।
मन रहें शांत
तिलक लगाने से मन को शांति मिलती है और ऐसा होने से मानसिक विकार होने का खतरा बेहद ही कम हो जाता है।
त्वचा समस्या रहे दूर
माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से त्वचा से जुड़ी समस्या नहीं होती है। दरअसल हल्दी के अंदर एंटीसेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल होती है, जो कि त्वचा की रक्षा कई तरह के बैक्टीरियल से करते हैं।
थकान हो खत्म
शारीरिक थकान को भी दूर करने में चंदन का तिलक सहायक होता है और इस तिलक को माथे पर लगाने से थकान एकदम दूर हो जाती है और चैन भरी नींद आती है। जिन लोगों को अनिद्रा की समस्या है वो लोग भी रोज रात को सोने से पहले माथे पर चंदन का तिलक जरूर लगाएं।