जीवन में सफ’लता प्राप्त करने में धन का विशेष योगदान होता है. व्यक्ति आर्थिक समृद्धि पाने के लिए पढ़ाई-लिखाई से लेकर कड़ी मेहनत एवं हर संभव कोशिश करता है. कहीं न कहीं धन के बिना सफल एवं सरल जीवन पाना मुश्किल होता है. हस्तरेखा (Hast Rekha) के अनुसार हाथ में कई योग व्यक्ति के भाग्य में धन की स्थिति बताते हैं. आइए जानते हैं हाथ की रेखाओं का धनी बनने से कनेक्शन.
पंचांग में हम आपको शुभ मुहूर्त, राहु काल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय बता रहे हैं. इसके साथ ही अमृत काल और ग्रह नक्षत्र की चाल भी बताएंगे. किसी कार्य को करने से पहले आइए जानते हैं आज का पंचांग.