सप्रीम कोर्ट का फ़ैसला आने के बाद से ही अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का काम शुरू हो गया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त को मंदिर निर्माण की नींव पूजन करके निर्माण कार्य की शुरुआत करवा दी थी.
जानकारी के लिए बता दें केंद्र सरकार ने मंदिर निर्माण के लिए एक ट्रस्ट बनाया है. जो सारा कामकाज देख रहा है. इसी के साथ मंदिर निर्माण के लिए लोग बढ़ चढ़कर दान कर रहे हैं लेकिन निर्माण कार्य में एक बाद एक बाधा आ रही है.

मंगलवार को सूत्रों ने बताया है कि अब मंदिर की नींव के नीचे अब सरयू नदी की धार मिली है, जिससे निर्माण कार्य में परेशानी हो रही है. वहीं इससे पहले पिलर नीचे धंसने की समस्या सामने आयी थी. इन समस्याओं के सामने आने से निर्माण कार्य में देरी हो रही है.
ग़ौरतलब है कि सरयू नदी की धार नीचे मिलने के बाद अब निर्माण कमेटी ने मंगलवार को चर्चा की है. साथ ही इसका निवारण करने के लिए आईआईटी से मदद मांगी है. बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य 2023 तक पूरा होना है.