नोटों को देखकर आसपास के लोगों उन्हें बटोरने के लिए दौड़ पड़े और भ’गदड़ मच गई सूचना पर तत्काल थाना पु’लिस मौके पर पहुंची पु’लिस ने नोटों को इकट्ठा किया वही जा’नकारी होने पर कार मा’लिक भी मौके पर पहुंच गया उसने बताया कि वह एक जमीन का बैना’मा कराने के लिए आया था इतने बताया उसकी सभी नोट सु’रक्षित है तब जाकर पु’लिस और पी’ड़ित की जा’न में जा’न आई।
घटना दोपहर की है बाह तहसील के पास पुराने महिला हॉस्पिटल में पेड़ से पांच 500 के नोट गिरने लगे नोट बंटोरने वालों की भीड़ लग गई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पेड़ पर एक बंदर उछल कूद कर के नोटों को उड़ा रहा था पूरा नजारा देखकर इलाके में ह’ड़कं’प मच गया लोगों ने तत्काल मा’मले की जानकारी स्थानीय पु’लिस को दी।
पु’लिस मौके पर पहुंची पु’लिस ने छानबीन की पु’लिस ने बताया जैतपुर के चौबेपुरा गांव के राकेश पुत्र तुलसीराम ने खेत खरीदा था सोमवार को तहसील में था वह अपनी कार से आया था तहसील के पास ही उन्होंने अपनी कार खड़ी कर दी और कार में एक थैले में ₹500000 थे कार को खड़ा करते समय उसका एक शीशा खुला रह गया राकेश तहसील में अधिवक्ता के पास चले गए इसी दौरान कार में घुसे घुसे बंदर ने बैग खोला और पूरी गाड़ी में नोट बिखेर दिए।
इसके बाद ₹50000 की गड्डी निकाल ली और पेड़ पर चढ़ गया प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बंदर उछल कूद कर के नोटों को नीचे गिराने लगा वहां बैठी महिलाओं ने नोट बटोरने शुरू कर दिए जानकारी मिलने पर राकेश भी मौके पर पहुंच गए राकेश ने सभी नोटों को गिना वह पूरे थे राकेश ने बाद में पु’लिस को धन्यवाद किया।