पौराणिक समय से ही धन की प्राप्ति के लिए मन्त्रों को पढ़ा जाता है और उन मन्त्रों से भगवान को खुश किया जाता है कुबेर महाराज को खाजने की रक्षा करने वाला भी कहा गया है और इसी वजह से पैसा कमाने से पहले इनको प्रस्सन करना जरूरी है. उसे जपने के बाद आपके घर मे पैसों की कमी दूर हो जाएगी. ये मंत्र पैसे को खींचता है. इस मंत्र का जाप जहापर होता है, उस जगह की तरफ पैसा खींचा चला आता है. कुबेर जी को धन का राजा कहा जाता है. वैसे तो कुबेर जी के बहुत सारे मंत्र है, लेकिन इस मंत्र का जाप करके धन प्राप्ति के अवसर प्राप्त होते है.
पैसे खीचने का शक्तिशाली मंत्र, खुद कुबेर देव ने जपा था यह
मंत्र इस प्रकार है, ” ओम यक्षाय कुबेराय वैश्रवनाय, धन धन्यधिपतये धन धान्य समृद्धि मे दही दापय स्वाहा.”
सबसे पहले नहाकर एक लकड़ी की चौकी पर कुबेरजी और लक्ष्मी जी का फोटो रखिए.
ध्यान रहे की चौकी उत्तर दिशा मे हो. अब सामने घी का दीपक तथा अगरबत्ती लगाइए.
पूजा के दौरान सबसे पहले गणेशजी को याद कीजिए.
अब कुबेर और लक्ष्मी को याद करते हुए मंत्र का जाप 108 बार कीजिए.
आपके ऊपर अपार धन की वर्षा होना तय है, अब सवाल ये है कि कैसे कुबेर महाराज को खुश किया जाए और मालामाल बना जाए. कहा जाता है कि माता लक्ष्मी भी आपसे रूठ गयी हैं तो कुबेर जी को प्रसन्न करके आप उन्हें मना सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको क्या करना होगा उसे ध्यान से सीखना बहुत जरूरी है.
हमारा उदेश्य ज्ञान को बढ़ाना है यहाँ पर हम अनमोल विचार , सुविचार , प्रेरणादायक हिंदी कहानियां , अनमोल जानकारी व रोचक जानकारी के माध्यम से ज्ञान को बढाने की कोशिश करते हैं।