देश का अंग्रेजी नाम इंडिया (India) से बदलकर भारत (Bharat) करने का निर्देश देने की मांग करने वाली एक याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में दो जून को सुनवाई करेगी। यह याचिका नमह नामक याचिकाकर्ता ने दाखिल की है।
बता दें कि यह मांग कोई नई नहीं है। पहले भी इस तरह की याचिकाएं दाखिल होती रही हैं। इससे पहले महाराष्ट्र के सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन भटवान ने भी यही मांग उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी कि देश का अंग्रेजी नाम इंडिया से बदलकर भारत किया जाना चाहिए।
इस याचिका पर तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश एचएल दत्तू और न्यायाधीश अरुण मिश्रा की पीठ ने सभी राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारों को नोटिस भी जारी किया था। याचिका में मांग की गई थी कि केंद्र सरकार को किसी सरकारी कार्य के लिए आधिकारिक पत्रों में इंडिया नाम का इस्तेमाल करने से रोका जाए।