आ’ईपीएल के इ’तिहास में सबसे ज्यादा रन (177 मै’चों में 5412 रन) बनाने वाले रॉयल चै’लेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के क’प्तान वि’राट को’हली को मैदान में किसी भी तरह की चूक पसंद नहीं. आईपीएल-13 सीजन के लिए जारी प्रै’क्टिस के दौरान उन्होंने बाउंड्री लाइन पर ‘सु’परमैन’ की तरह कैच लपका. कैच लेते हुए विराट की त’स्वीर को RCB ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.आरसीबी ने एक साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक तो डि’विलियर्स की पुरानी तस्वीर है और दूसरी विराट की. इस तस्वीर में विराट को ट्रेनिंग के दौरान बा’उंड्री पर जोशीले अं’दाज में कैच लपकते देखा जा सकता है. आरसीबी ने लिखा, ‘कल शाम कैप्टन कोहली ने एबी (डिविलियर्स) के ‘सुपरमैन’ कैच को दोबारा ‘जिंदा’ किया.’ डि’विलियर्स की तस्वीर आईपीएल 2018 की है, जब उन्होंने एलेक्स हेल्स का कैच लपका था. उन्हें तब खुद विराट ने ‘सु’परमैन’ कहा था’दरअसल, साउथ अ’फ्रीकी धुरंधर एबी डि’विलियर्स की फील्डिंग भी कमाल की है. 2018 के आईपीएल के दौरान उन्होंने स’नराइजर्स हैदराबाद (SRH) के एलेक्स हेल्स का कैच लपका, तो सब हैरान रह गए थे. खुद टीम के कप्तान को’हली ने मैच के बाद एबी को सु’परमैन करार दिया था. मोईन अली की गेंद पर हेल्स ने शॉट लगाया. लेकिन डीप मि’डविकेट पर एबी ने उछलकर गजब अंदाज में गेंद को लपक लिया. हेल्स के इस शॉट को देखकर विराट ने भी मान लिया था कि गेंद बाउंड्री पार जा’एगी, लेकिन एबी ने ‘सु’परमैन स्टाइल’ से इसे लपक लिया था.
विराट को’हली ने ट्विटर पर भी एबी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ‘आज देखा ‘स्पाइडरमैन’.’ कैप्टन कोहली ने मैच के बाद कहा था, ‘एबी के कैच लेने का अंदाज तो स्पा’इडरमैन की तरह था. आप सा’धारण इंसान होने के तौर पर तो ऐसा नहीं कर सकते हैं. मुझे लग रहा था कि हेल्स का वह शॉट सिक्स होगा, लेकिन एबी उछले और क्या ग’जब का बैलेंस दिखा.’