ज्यादातर लोग अगरबत्ती को जलाकर सोचते है की पूजा सम्पन्न हो गयी पूजा पाठ अगरबत्ती के बिना अधूरी मानी जाता है।
इसके आलावा कोई भी शुभ काम करने पर अगरबत्ती को जलाना शुभ माना जाता है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे की शाश्त्रो में अगरबत्ती को जलाना अशुभ माना गया है दरअसल बहुत सारी कम्पनिया अगरबत्ती को बनाने के लिए बांस का इस्तेमाल करती है जिसके बाद बांस की पतली से लकड़ी पर सुंगंधित लेप लगाया जाता है और हिन्दू धर्म में बांस को जलाना वर्जित है।
यहाँ तक की किसी भी हवन पूजा में बांस को नहीं जलाया जाता है यहाँ तक चिता में भी बांस की लकड़ी का इस्तेमाल किया नहीं किया जाता है अर्थी के लिए बांस का इस्तेमाल जरूर किया जाता है लेकिन उसे जलाया नहीं जाता है।
कई ग्रंथो में लिखा हुआ है बांस को जलाने से पि’तृ’दो’ष लगता है एक शोध में हमारे पूर्वजो को बांस ना जलाने की परम्परा को सही साबित किया है।
हमारे देश में ही नहीं बल्कि इटली के दो शोधकर्ताओं ने भी ये दावा किया है की अगरबत्ती जलाना हमारी सेहत के लिए सही नहीं है।