सिकरहटा कला गांव का एक 18 वर्षीय युवक की मौत बिजली के पोल में करंट आने के कारण हो गयी। मृत युवक बॉबी देवल कुमार, गांव के स्व. लाल बाबू साह का पुत्र था। बॉबी देवल अपने घर के समीप खड़ा होकर आसपास के लोगों से बातचीत कर रहा था। इसी बीच बिजली के पोल में सट गया। जबतक लोग उसको पोल से हटाते, तबतक वह बुरी तरह जख्मी हो गया। आनन- फानन में परिजनों ने पीरो सीएचसी इलाज के लिए ले गए। जहां डॉक्टरों ने नाजुक स्थिति काे देखते हुए बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। मौत के बाद घर मे कोहराम मच गया। बॉबी देवल अपनी माता पिता का चौथा संतान था। मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण कर इंटर में नामांकन कराया था। उसके पिता का दस वर्ष पूर्व में ही देहांत हो चुका है। उसके चाचा साधु शंकर साह द्वारा काफी दुलार-प्यार करने के कारण अधिकांशतः बॉबी उन्हीं के पास ज्यादा रहता था। घटना के बाद मां सहित सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।